Suhana Khan की पहली फिल्म The Archies 07 दिसम्बर 2023 को नेटफ्लिक्स पर आ रही है. उसके बाद उनकी अगली फिल्म होगी सिनेमाघरों के लिए. यहां वो अपने पिता Shah Rukh Khan के साथ नज़र आएंगी. बीते जून में इस फिल्म को लेकर खबर आई थी. बताया जा रहा था कि इसे सुजॉय घोष बनाने वाले हैं. ये एक स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी. उस रिपोर्ट के मुताबिक फुटेज के मामले में शाहरुख का रोल ‘डियर ज़िंदगी’ जितना होगा. बाकी उनका रोल किस बारे में होगा, उसे लेकर कोई डिटेल बाहर नहीं आई थी. अब शाहरुख के रोल को लेकर अपडेट आया है. क्या अपडेट आया है जानने के लिए देखें वीडियो.