विशाल भारद्वाज की हाल ही में ‘चार्ली चोपड़ा’ नाम से सीरीज़ आई है. उसके अगले हफ्तेवो नेटफ्लिक्स पर अपनी फिल्म ला रहे हैं. ‘खुफिया’ नाम से बनी इस फिल्म में तबू,वामिका गब्बी, अली फज़ल, अज़मेरी हक और आशीष विद्यार्थी जैसे एक्टर्स ने काम किया है.फिल्म के सिलसिले में विशाल भारद्वाज लगातार इंटरव्यूज़ दे रहे हैं. ऐसे ही एकहालिया इंटरव्यू में उन्होंने शाहरुख खान पर बात की. न्यूज़18 से बात करते हुए कहाकि ‘खुफिया’ में शाहरुख का इंडायरेक्ट कैमियो है. यानी फिल्म में शाहरुख नज़र नहींआएंगे, बस उनका कोई रेफ्रेंस होगा. देखें वीडियो.