'पठान' के बाद खबरें तेज़ हुई की शाहरुख और सलमान एक साथ फिल्म करने वाले हैं. येYRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म होगी. इस पिक्चर का नाम होगा Tiger vs Pathaan. फिरखबर आई कि फिल्म का शूट 2024 में शुरू हो सकता है. अब खबर आई है कि शाहरुख और सलमानको फिल्म की स्क्रिप्ट सुना दी गई है. उन्होंने इसके लिए हां भी कर दी है. फिल्म काशूट जल्दी ही शुरू हो जाएगा. देखें वीडियो.