हाल ही में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण एक वीडियो में साथ नज़र आए. वो वीडियोदेखकर फैन्स के होश उड़ गए. इसमें ये लोग ताबड़तोड़ एक्शन करते नज़र आ रहे हैं औरसाथ ही 'पठान' के डायलॉग्स दोहराते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इसे Pathaan 2का ट्रेलर बता रहे हैं. मगर असल मामला कुछ और है.