Slumdog Millionaire में डैनी ने फिल्म में अनिल वाला रोल पहले शाहरुख खान को ऑफरकिया था. मगर शाहरुख ने इस फिल्म में काम करने से इन्कार कर दिया. इसी के साथ उनकेहाथ से ऑस्कर विनिंग फिल्म का हिस्सा बनने का मौका भी चला गया. ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’की कहानी मुंबई के स्लम में रहने वाले जमाल नाम के एक लड़के की थी. जो ‘कौन बनेगाकरोड़पति’ में पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब देकर 2 करोड़ रुपए जीत लेता है. देखवीडियो.