Netflix और Shah Rukh Khan ने एक बड़ी घोषणा की है. Aryan Khan की सीरीज़ अब ऑफिशियलीअनाउंस कर दिया गया है. पहले खबर थी कि इसका टाइटल Stardom होगा. अभी अनाउंसमेंटमें मेकर्स ने टाइटल नहीं बताया. नेटफ्लिक्स ने कहा कि गौरी खान ने इस सीरीज़ कोप्रोड्यूस किया है. वहीं आर्यन इसके क्रिएटर और डायरेक्टर हैं. शाहरुख ने इस बारेमें अपने X पर लिखा कि जब ऑडियंस के लिए कोई नई कहानी पेश की जाती है तो वो एकस्पेशल दिन होता है. आज और भी ज़्यादा स्पेशल है क्योंकि रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट औरआर्यन खान इस नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.