2017 वीमंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद वायकॉम 18 स्टूडियोज़ ने इंडियन क्रिकेट टीमकी कैप्टन मिताली राज की लाइफ के राइट्स खरीद लिए. ये वही कंपनी है, जिसने आईपीएल(2023-27) के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदे हैं. 2017 में मिताली राज की लीडरशिपमें टीम फाइनल में पहुंची थी. वहां इंग्लैंड के हाथों हारकर टीम इंडिया वर्ल्ड कपजीतने से चूक गई. उस वक्त जो राइट्स खरीदे गए थे, उस पर फाइनली फिल्म बन गई है.'शाबाश मिट्ठू' नाम से बनी इस फिल्म का आज ट्रेलर आया है. देखें वीडियो