Sanjay Leela Bhansali अपनी अगली फिल्म Ranbir Kapoor, Alia Bhatt और Vicky Kaushal के साथ बनाने जा रहै हैं. फिल्म को फिलहाल Love And War नाम से बुलाया जा रहा है. ताज़ा जानकारी पिक्चर की शूटिंग से जुड़ी हुई है. बताया जा रहा है कि इस मूवी की शूटिंग करीब 200 दिनों से ज़्यादा तक चलेगी. 'लव एंड वॉर' एक एपिक लव ट्रायंग स्टोरी होने वाली है. अब संजय लीला भंसाली अपने भव्य सेट्स और भारी-भरकम आर्ट डिज़ाइन के लिए जाने ही जाते हैं. इस फिल्म में भी कुछ ऐसा ही मिलने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि वॉर के बैकड्रॉप पर बन रही इस फिल्म को भी एक भव्य सेट पर शूट किया जाना है. देखें वीडियो.