Ranbir Kapoor की फिल्म Animal उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई. Sandeep ReddyVanga को फिल्म ने भयंकर कमाई कराई. वहीं कुछ लोगों को फिल्म के कुछ सीन्स कुछडायलॉग्स से आपत्ति रही. अब इन सभी नेगेटिव रिव्यूज़ पर रणबीर ने बात की है.कुछ दिनपहले गोवा में रणबीर 'एनिमल' और 'संजू' जैसी फिल्मों को मिले नेगेटिव रिव्यूज़ परबात की. रणबीर ने कहा कि मैं आप सभी के ओपिनियन से सहमत हूं. बतौर एक्टर, ये हमारीज़िम्मेदारी है कि हम ऐसी फिल्में बनाएं या आपके बीच लेकर आएं. ऐसी फिल्म जसकासकारात्मक असर समाज पर पड़े. आगे जानने के लिए देखें वीडियो.