Salman Khan की Tiger 3 का धमाकेदार टीज़र आ गया है. इसे Tiger Ka Message का जारहा है. क्योंकि इस वीडियो के माध्यम से अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर भारत कीजनता से कुछ कहना चाहता है. टाइगर की कहानी में नया मोड़ा आ गया है. 20 साल तकइंडिया की सीक्रेट सर्विस एजेंसी में काम करने के बाद उस पर गद्दार का ठप्पा लग गयाहै. उस पर ये दाग कैसे लगा और वो इसे धोने के लिए क्या करेगा, यही 'टाइगर 3' कीकहानी होने वाली है. देखें वीडियो.