8 मार्च को इंटरनेशनल वीमेंस डे के मौके पर ज़ी 5 और ऑल्ट बालाजी पर एक नई वेब सीरीज़रिलीज़ हुई जिसका नाम है 'द मैरिड वुमन'. इस वेब सीरीज़ में सेम सेक्स लव स्टोरी केबारे में बात की गई है. इसे प्रोड्यूस किया है एकता कपूर ने. रिद्धि डोगरा औरमोनिका डोगरा मुख्य किरदार में हैं. शो मंजु कपूर की सेम नाम से लिखी किताब परआधारित है. अब ये वेब सीरीज आपकी कसौटी पर खरी उतरेगी या नहीं, देखते हैं वीडियोमें.