डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर एक सीरीज़ रिलीज़ हुई है. नाम है ‘द एम्पायर’. ये सीरीज़एलेक्स रदरफोर्ड की लिखी बुक सीरीज़ ‘Empire of the Moghul’ की पहली किताब ‘Empireof the Moghul: Raiders from the North’ पर आधारित है. सीरीज़ की छह किताबों मेंपूरे मुग़ल साम्राज्य को समेटा गया है. हिंदुस्तान में मुग़ल साम्राज्य की शुरुआत हुईथी बाबर से. इसलिए क्रोनोलॉजी को समझते हुए डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की ये सीरीज़ भीबाबर की कहानी बताती है. शो का टीज़र और ट्रेलर देखकर इसे India’s answer to Game ofThrones कहा जा रहा था. लेकिन क्या ये ‘लार्जर दैन लाइफ’ शोज़ की लाइन में जुड़ पाया?यही जानने के लिए हमने ये देखा और क्या जाना-समझा. वो आप इस वीडियो में देखिए.