31 अगस्त को Jawan का ट्रेलर रिलीज़ हुआ. Red Chillies Entertainment ने अनाउंस किया था कि वो उसी रात को बुर्ज खलीफा पर भी ट्रेलर को प्रदर्शित करेंगे. शाहरुख दुबई टूरिज़्म के ब्रांड एम्बेसडर हैं. इस वजह से भी वो अपनी फिल्मों को वहां प्रमोट करते हैं. दुबई और मिडल ईस्ट में उनकी खासी फैन फॉलोइंग है. ‘पठान’ के लिए भी दुबई में इवेंट रखा गया था. उसके बाद अब बारी थी ‘जवान’ की. देखें वीडियो.