साल 1994 में रिलीज़ हुई ‘मोहरा’. फिल्म के गाने टिप-टिप बरसा पानी ने सिर्फ फिल्म में ही नहीं, टिकट खिड़की पर भी आग लगा दी. रवीना टंडन की इमेज को पलटकर रख दिया. उन्हें इंडस्ट्री के उभरते सेक्स सिम्बल के रूप में पेश किया. रवीना ने हाल ही में अपने इस भयंकर हिट गाने पर बात की. बताया कि वो गाना शूट करने से पहले वो हिचकिचा क्यों रही थीं. और उन्होंने इसे शूट करने की क्या शर्तें रखीं. देखें वीडियो.