अक्षय कुमार. वो एक्टर जिनके लिए कहा जाता है कि साल में चार फिल्में करते हैं.उनकी पिछली दो फिल्में ‘बच्चन पांडे’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ नहीं चली. फिर जब पताचला कि उनकी अगली रिलीज़ आनंद एल राय की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ होगी, तब कहा गया कि वोफिर से फीलिंग्स वाले सिनेमा की ओर लौट रहे हैं. ‘रक्षा बंधन’ अब रिलीज़ हो चुकी है.इमोशन, कहानी, एक्टिंग आदि जैसे पॉइंट्स पर फिल्म कितनी मज़बूत है, आज के रिव्यू मेंउसी पर बात करेंगे. देखें वीडियो.