राधिका आप्टे. परिचय कराने की ज़रूरत नहीं होनी चाहिए. नए दौर की काबिलअभिनेत्रियों में गिनती होती है. कुछ बरस पहले राधिका के नाम पर कुछ फेक न्यूडतस्वीरें वायरल हुई थीं. इंटरनेट पर किसी की न्यूड तस्वीरें लीक की गईं. इस दावे,इस कैप्शन के साथ कि ये राधिका आप्टे की तस्वीरें हैं. इन तस्वीरों को ‘राधिकाआप्टे न्यूड्स’ बताकर धड़ल्ले से वायरल किया गया. ऐसे ही इंटरनेट पर राधिका की‘पार्चड’, ‘क्लीन शेवन (मैडली)’ जैसी फ़िल्मों के न्यूड सीन्स की क्लिप को भीख़ूब सर्कुलेट किया जाता है. देखिए वीडियो.