Prime Video की मोस्ट पॉपुलर सीरीज़ Panchayat के तीसरे सीज़न का ट्रेलर आ गया है.गांव 'फुलेरा' की इस कहानी के पहले दोनों सीज़न्स को इतना ज़्यादा पसंद किया गया थाकि तीसरे सीज़न से लोगों ने बहुत उम्मीद लगा ली. अब इसका ट्रेलर देखने के बाद लोगोंका उत्साह ठंडा पड़ गया. इस बार क्या कुछ नया है, क्या कुछ अलग होने वाला है औरजनता क्यों निराश है, आइए बताते हैं. 'पंचायत 3' का ट्रेलर पहले 17 मई को रिलीज़किया जाना था. मगर इसके दो-तीन दिन पहले ही ट्रेलर सोशल मीडिया पर लीक हो गया.देखें वीडियो.