HanuMan के डायरेक्टर Prasanth Varma की अगली फिल्म सुर्खियों में है. पहले इसफिल्म का नाम Rakshas था जो Brahma Rakshas बताया जा रहा है. पहले इस फिल्म मेंRanveer Singh होने वाले थे. लेकिन अब इस सिनेमैटिक यूनिवर्स में Prabhas दिखेंगे.प्रशांत ने प्रभास को फिल्म की स्क्रिप्ट सुना दी है. प्रभास को ये पसंद भी आई हैं.अब 27 फरवरी को प्रभास के साथ लुक टेस्ट किया जाएगा. क्या है पूरा मामला? देखिएपूरा वीडियो.