शाहरुख खान की 'पठान' (Pathaan collection) तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर हिट है.कमाई के मामले में पठान लगातार कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म की कमाई450 करोड़ के पार हो चुकी है. तीसरे शनिवार यानी रिलीज के 18वें दिन भी फिल्म नेबढ़िया कलेक्शन किया. 11 फरवरी को पठान ने कुल 11 करोड़ बटोर लिए. जबकि एक दिन पहले10 फरवरी को फिल्म ने 5.75 करोड़ रुपये की कमाई करी थी. पठान ने कमाई के मामले मेंपिछले हफ्ते ही आमिर खान की दंगल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.