Fawad Khan और Sanam Saeed की जोड़ी एक बार फिर लौट रही है. Zindagi Gulzar Haiजैसा ब्लॉकबस्टर शो देने के बाद ये लोग इस बार Barzakh के साथ आए हैं. 'बरज़ख'पाकिस्तानी वेब सीरीज़ है, जिसे Zindagi चैनल ने बनाया है. 'बरज़ख' को फ्रांस मेंहोने वाले Series Mania फेस्टिवल में प्रीमियर किया जाना है. ये फेस्टिवल 21 सेलेकर 23 मार्च तक चलने वाला है.