एक्टर प्रभास की फिल्म Adipurush के रिलीज के बाद, डायरेक्टर ओम राउत और लेखक मनोज मुंताशिर शुक्ला को सवालों का सामना करना पड़ रहा है. उनके कास्टिंग और क्रिएटिव लिबर्टी चुनने पर कई सवाल खड़े हो गए है. दर्शकों द्वारा केरेक्टरों के व्यक्तित्व से लेकर बोलचाल और पोर्ट्रेयल तक के सवाल उठाए जा रहे हैं. यहां वीडियो में देखिए कि निर्माताओं ने रिलीज के बाद दिए गए संवादों में क्या कहा.