मुंबई पुलिस ने तनुश्री-नाना मामले में अंधेरी के मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट केसामने बी समरी रिपोर्ट फाइल कर दी है. लोगों ने कहा कि नाना को क्लीन चिट मिल गई.‘B समरी रिपोर्ट’ पुलिस तब फाइल करती है, जब शिकायत के बाद उसे सबूत नहीं मिलते औरवो आगे जांच करने में असफल रहती है. हालांकि तनुश्री दत्ता इस पर भड़क गईं. न्यायव्यवस्था और पुलिस को भ्रष्ट बताते हुए, नाना पाटेकर को बचाने का आरोप लगाया.