नेटफ्लिक्स पर एक मल्टीस्टारर सीरीज़ का ट्रेलर आया है. सिर्फ चार एपिसोड्स की सीरीज़ है. दरअसल प्रत्येक एपिसोड एक से डेढ़ घंटे की शॉर्ट फ़िल्म है. इन चार फ़िल्मों को तीन डायरेक्टर्स ने मिलकर बनाया है. चारों फ़िल्में या कहें एपिसोड्स महान फ़िल्मकार सत्यजीत रे की कहानियों से इंस्पायर्ड हैं. इसीलिए इस सीरीज़ का नाम भी ‘रे’ है. सीरीज में आपको प्यार, धोखा, लस्ट, ईगो, जलन जैसे भावों को भड़कीले रूप में दर्शाते किरदार दिखेंगे. देखिए वीडियो.