‘बेताल’ ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रीलीज हो चुकी है. आप इस सीरीज़ के सारेएपिसोड्स स्ट्रीम कर सकते हैं. हुमा कुरैशी की नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘लैला’ की राइटरसुहानी कंवर ने ‘बेताल’ को पैट्रिक ग्राहम के साथ मिलकर लिखा है. मराठी फिल्मों केडायरेक्टर निखिल महाजन के साथ मिलकर डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म को प्रोड्यूसकिया है शाहरुख खान ने. विनीत कुमार, अहाना कुमरा, सुचित्रा पिल्लई, जीतेंद्र जोशीसमेत अन्य इस सीरीज़ में आपको दिखाई देंगे. 'दी लल्लनटॉप' के संम्पादक सौरभद्विवेदी ने विनीत कुमार और अहाना कुमरा से बातचीत की. उन्होंने सीरीज़ और पर्सनललाइस से जुड़े कई किस्से बताए. कई जगह आपके चेहरे पर स्माइल आएगी. और कई जगह आपकीआंखे भी नम हो जाएंगी. देखिए वीडियो.