Aamir Khan की Sarfarosh के 25 साल पूरे होने पर मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंगहुई. इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी. ‘सरफरोश’ में आमिर ने एसीपीअजय राठौड़ का किरदार निभाय था. वहीं Naseeruddin Shah गज़ल गायक गुलफ़ाम हसन बनेथे. जो कि फिल्म के विलन भी थे. स्क्रीनिंग के बाद फिल्म के एक्टर्स और डायरेक्टरने मीडिया से बात की. इस दौरान नसीर ने बताया कि गुलफ़ाम के किरदार के लिए उन्हेंखूब प्यार प्यार है. खासकर पाकिस्तान से. क्योंकि पाकिस्तान के लोग आज भी उन्हेंअसली गुलफ़ाम हसन मानते हैं. इस इवेंट में आमिर खान ने Sarfarosh 2 बनाने का भीऐलान कर दिया. देखें वीडियो.