14 अप्रैल को कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई. टीम के अलग-अलग साथियों नेअलग-अलग फिल्में देखी. उनका रिव्यू किया. मेरे हिस्से आई राधिका आपटे की फिल्म MrsUndercover. अपने पास था ऑप्शन, मैं 'जुबली' का चुनाव कर सकता था. लेकिन ना, मैंनेअपने पैर पर मारी 'मिसेज अंडरकवर' नाम की कुल्हाड़ी. मेरे इस फिल्म को लेकर क्याविचार हैं? आप अब तक जान गए होंगे. पर ऐसा क्यों है ये बता देते हैं.