1994 में एक एनिमेटेड फिल्म आई थी ‘द लायन किंग’. दुनियाभर में इस फिल्म को पसंदकिया गया. लोगों के बचपन से लेकर जवानी का हिस्सा रही है ये फिल्म. ‘द जंगल बुक’ कीसफलता के बाद इस फिल्म को ‘आयरनमैन’ फेम जॉन फैवरो ने दोबारा बनाया. लेकिन इस बारइसे लाइव एक्शन फॉर्मेट में बनाया गया. मतलब इसमें दिखने वाले किरदार एनिमेटेड नहींहैं, उन्हें ग्रैफिक्स की मदद से बिलकुल रियल बनाया गया है. इस फिल्म को हिंदीअंग्रेजी समेत कई भाषाओं में रिलीज़ किया गया है. हमने देखी हिंदी वाली और आपको बतारहे हैं कि हमें ये फिल्म देखकर कैसा लगा. देखिए वीडियो.