हर हफ्ते नई फिल्में आती है. इस हफ्ते जो आई है, उसका नाम है ‘वन डे जस्टिसडिलिवर्ड’. मतलब एक दिन में न्याय हो गया. कई असल घटनाओं को मिलाकर बनाई गई इसफिल्म को अशोक नंदा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में काम कर रहे हैं अनुपम खेर, ईशागुप्ता, कुमुद मिश्रा और ज़रीना वहाब, ज़ाकिर हुसैन, मुरली शर्मा और दीपशिखा नागपालजैसे कलाकार. फिल्म किस बारे में है? कैसी है? एक्टर्स का काम कैसा है? देखें किनहीं देखें? जानिए वीडियो में.