नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'कला' में तृप्ति डिमरी, बाबिल खान, स्वस्तिका मुखर्जी,अमित सियाल, वरुण ग्रोवर, स्वानंद किरकिरे ने काम है और साथ ही अनुष्का शर्मा नेकैमियो किया है. काला 1940 के दशक में हिंदी फिल्मों की एक पार्श्व गायिका परआधारित एक डार्क ड्रामा है, जो अपने अतीत से परेशान है. देखिए वीडियो.