अक्षय कुमार माने फ़िल्म बनाने की फैक्ट्री. लोग उन्हें कितना भी क्रिटिसाइज करें,वो अपना काम करने में लगे रहते हैं. उसी का नतीज़ा है कि वो साल की चौथी फ़िल्म लेकरहाज़िर हैं. नाम है 'कठपुतली'. ये तमिल मूवी 'रतसासन' का रीमेक है. 2 सितंबर सेहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. देखते हैं कैसी है 'कठपुतली'?अर्जन सेठी को फिल्ममेकर बनना है. साइको सीरियल किलर्स उसका पसंदीदा सब्जेक्ट है.जब उसकी फ़िल्म में कोई पैसा लगाने को तैयार नहीं होता, वो अपनी बहन के कहने पर पिताकी मौत से खाली हुई पुलिस की नौकरी जॉइन कर लेता है. अपने जीजा की मदद से कसौली मेंपोस्टिंग मिल जाती है. वहां स्कूली लड़कियों का लगातार मर्डर हो रहा है. चूंकि अर्जनको साइकोपैथ सीरियल किलर्स की ठीकठाक जानकारी और समझ है, इसलिए वो इन्वेस्टिगेशनमें मदद करता है. किलर को पकड़कर अपने हीरोइज़्म का नमूना पेश करता है. देखिएवीडियो.