पांच सीज़न और पचास एपिसोड के बाद ‘मनी हाइस्ट’ कथा का समापन हो चुका है. प्रोफेसर और गैंग ने एक बार फ़िर सफ़लतापूर्वक स्पेन सरकार की चुंगी लगा दी है. अपने निर्मल स्वभाव के स्वामी प्रोफेसर साब ने भी पूरे निर्मल मन से देश की इकॉनमी ढहा दी. ‘मनी हाइस्ट’ के क्लाइमैक्स के लिए मैं बहुत ज़्यादा उत्साहित था. एज़ अ फैन खूब सारी थ्योरीज़ गढ़ ली थीं. पक्का यकीन था बहुत मज़ा आने वाला है. लग रहा था कि शो के राइटर कुछ ऐसा तड़काता-भड़कता लाएंगे कि अगले 2 हफ़्ते तक तो सभी ‘मनी हाइस्ट’ के हैंगओवर में ही घूमेंगे. देखें वीडियो.