‘दी लल्लनटॉप’ का नया शो, ‘मैटिनी शो’. मैटिनी शो के आज के सेग्मेंट का नाम हैलल्लनटॉप अड्डा. अड्डे पर हम इंटरव्यू करते हैं. इसमें बात उन फिल्मों केडायरेक्टर, स्टार्स से होती है, जो चर्चा का विषय हैं. आज हम बात करेंगे गायक जतिनपंडित और उनके बेटे राहुल जतिन से. उनसे उनके गानों के बारे में बात की गई. DDLJ के25 साल पूरे होने पर जतिन पंडित ने फिल्म में गाए हुए गाने पर क्या कहा, उनके बेटेराहुल का कौन-सा नया गाना रिलीज़ हो रहा है, ये सब जानने के लिए देखिए वीडियो.