मैटिनी शो, लल्लनटॉप का दुपहरी में आने वाला डेली सिनेमा शो. आज के सेगमेंट का नामहै– ‘कहां गए वो लोग’.आज के एपिसोड में हम बात करेंगे रैविशिंग रंभा की.चीफ गेस्ट ने गलतफहमी में इंप्रेस होकर फिल्मों में काम दिलवा दियाविजयलक्ष्मी, पहले अमृता और फिर रंभा कैसे बन गईं?जब रंभा को करना पड़ा दिवंगत दिव्या भारती का कामस्टार वाली फीलिंग लेने के लिए रंभा ने हिंदी फिल्मों में काम करना शुरू कियाक्या रंभा ने आत्महत्या करने की कोशिश की?