भारत में मार्वल फैन्स की एक अलग जमात है. मार्वल फिल्में लाता है, लोग हाथोंहाथलेते हैं. पर उनकी एक शिकायत भी रही है कि 2019 के बाद MCU की क्वालिटी गिरी है. इसशिकायत को दूर करने के लिए मार्वल ने सैन डिएगो के कॉमिक कॉन इवेंट में अपने अगलेफेज़ेज़ का शिड्यूल ज़ारी कर दिया है. अभी तक फैन्स कॉमिक कॉन 2019 में अनाउन्स सभीMCU प्रोजेक्ट देख चुके हैं. इसके अनुसार फेज़ 4 की आखिरी फिल्म थोर लव एंड थंडर थी.ब्लैक पैंथर 2 के साथ नवंबर 2022 में फेज़ 4 खत्म हो रहा है. इस फेज़ में वांडा-विजनऔर एटर्नल्स जैसे कुछ हीरोज को फैन्स ने डिस्कवर किया. इन्फिनिटी सागा के साथमार्वल की 'एवेंजर्स: एंडगेम' की समाप्ति हुई. इसकी मदद से ही मार्वल हॉलीवुड मेंएक ब्रांड बना है. अब मार्वल के नए प्रोजेक्ट्स का नया बैच मल्टीवर्स सागा के तहतही रखा जाएगा. देखते हैं मार्वल आगे किन प्रोजेक्ट्स पर दांव लगाने जा रहा है, वोकब आने वाले हैं और उनमें क्या होने वाला है? देखिए वीडियो.