मैटिनी शो के आज के सेग्मेंट का नाम है लल्लनटॉप अड्डा. अड्डे पर हम इंटरव्यू करतेहैं. आज बात करेंगे एक्टर ताहिर राज भसीन से. इन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथउनकी फिल्म 'काई पो चे' और 'छिछोरे' में काम किया है. रानी मुखर्जी के साथ उनकीफिल्म 'मर्दानी' में काम किया है. अब इनकी अगली फिल्म नेटफ्लिक्स पर 'ये काली कालीआंखे', तापसी के साथ 'लूप लूपेटा' और रणवीर सिंह के साथ '83' आ रही है. इस इंटरव्यूमें उन्होंने अपने सफलता के दिनों के बारे में क्या बताया, जानने के लिए देखिए येवीडियो.