मराठी फिल्म पिप्सी. ये फिल्म बच्चों के लिए बनाई गई है. ये फिल्म दो बच्चों की कहानी पर आधारित है. मराठी सिनेमा में बच्चों को लेकर काफी अच्छी फ़िल्में बन रही हैं. मराठी सिनेमा इस दिशा में बहुत उम्दा काम कर रहा है. हमारी आज की फिल्म भी ऐसी ही है. बच्चों की दुनिया. जो बड़ों की दुनिया में विश्वास, करुणा और प्रेम की मात्रा बढ़ाने का माद्दा रखती है.