संजय लीला भंसली अपनी फिल्म (बतौर प्रोड्यूसर) ‘मलाल’ से दो न्यूकमर्स को लॉन्च कर रहे हैं. ये लोग हैं जावेद जाफरी के बेटे मीज़ान और भंसाली की भांजी शर्मिन सेगल. और इन्हें लॉन्च करने के लिए रॉकेट साउथ से लाया गया है. ‘मलाल’ 2004 में आई तमिल हिट ‘7 रेन्बो कॉलोनी’ की रीमेक है. हालांकि दोनों ही फिल्मों में काफी अंतर है. देखिए मलाल का मूवी रिव्यू.