‘मेजर’ फ़िल्म का टीज़र आया है. ये फ़िल्म 26/11 अटैक में शहीद हुए मेजर संदीपउन्नीकृष्णन की बायोपिक है. मेजर संदीप की मुख्य भूमिका में अदिवी सेष हैं. लवइंटरेस्ट के किरदार में सई मांजरेकर हैं. पिता की भूमिका प्रकाश राज निभा रहे हैं.और मेजर संदीप की मां के रोल को अदा कर रही हैं रेवथी. क्या हैं ‘मेजर’ के टीज़र कीख़ास बातें आइए जानते हैं. देखिए वीडियो.