28 मई को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर Panchayat 3 रिलीज़ हुई. अब इसकी चर्चा चहु ओरहो रही है. खासकर भूषण उर्फ बनराकस किरदार की. उनके डायलॉग्स और उनके मीम्स खूबशेयर हो रहे हैं. बनराकस यानी एक्टर दुर्गेश कुमार का एक और वीडियो सोशल मीडिया परवायरल हो रहा है. ये वीडियो किरण राव की फिल्म Laapataa Ladies का है. जिसमेंदुर्गेश एक सिपाही के रोल में दिखाई दिए थे. दरअसल, नेटफ्लिक्स ने 'लापता लेडीज़'का एक क्लिप शेयर किया है. हालांकि ये सीन फिल्म का हिस्सा नहीं था. इसे डिलीट करदिया गया था. मगर अब 'पंचायत' रिलीज़ होने के बाद नेटफ्लिक्स ने इसे शेयर किया है.फैन्स धड़ल्ले से इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. देखें वीडियो.