Krrish फैन्स के लिए गुड न्यूज है. Hrithik Roshan स्टारर Krrish 4 पर जल्द ही Rakesh Roshan काम शुरू कर देंगे. बीते साल ऐसा सुनने को मिला था कि इस साल के आखिर में 'कृष 4' पर काम शुरू होगा. फिर पता चला कि अभी Rakesh Roshan इस प्रोजेक्ट को थोड़ा समय और देना चाहते हैं. अब एक रिपोर्ट में बताया गया है ऋतिक, फिल्म War 2 के शूट के साथ 'कृष 4' पर भी काम शुरू करने वाले हैं. देखें वीडियो.