विजय देवरकोंडा की नई फिल्म आ रही है. ‘अर्जुन रेड्डी’ ने उन्हें इतना फेमस कर दिया है कि उनके नाम के आगे ‘अर्जुन रेड्डी फेम’ लिखने की भी ज़रूरत नहीं पड़ती. लड़के फट से पहचान लेते हैं. उनकी नई फिल्म का नाम है ‘वर्ल्ड फेमस लवर’, जो कि वो अपनी पिछली फिल्मों की वजह से पहले ही बन चुके हैं. लेकिन फिर भी इसे नई फिल्म कहा जा रहा है. यहां ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से रामाधीर सिंह को कोट करने का मन कर रहा है लेकिन नौकरी उसकी इजाज़त नहीं देती. इसलिए हम परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन का पालन करते हुए इस फिल्म से जुड़ी दूसरी चीज़ों के बारे में बात कर लेते हैं.