Rocking Star Yash. KGF वाले यश. 2022 में सिनेमाघरों को कंपकंपा देने वाले शख्स.पिता कर्नाटक रोडवेज़ बस में काम करते थे. खुद को एक्टर बनना था. एक हीरो, एकचमचमाता स्टार. घर छोड़कर थिएटर ग्रुप जॉइन किया. झाड़ू-पोंछा सब किया, ताकि स्टेज परएक्टिंग करने को मिले. थिएटर ग्रुप छोड़ा. टीवी शोज़ में एक्टिंग करना शुरू किया.टीवी में काम मिलने लगा, नाम कमाया. उसे चमकाने का वक्त आया.