साल 2023 में Shah Rukh Khan ने दो धमाके दिए. पहला था Pathaan. शाहरुख की कमबैक फिल्म जो 57 करोड़ रुपए की ओपनिंग के साथ खुली. लग रहा था कि इतनी बड़ी या इससे ज़्यादा ओपनिंग पाना किसी दूसरी फिल्म के लिए बहुत मुश्किल होने वाला है. फिर शाहरुख ने शाहरुख को पीछे छोड़ा. दूसरा धमाका किया. Jawan ने पहले दिन ‘पठान’ के कलेक्शन के आंकड़े को रिवर्स कर दिया. ट्रेड रिपोर्ट्स का अनुमान है कि फिल्म ने पहले दिन करीब 75 करोड़ रुपए छापे. लोगों के वीडियो आ रहे हैं, जहां वो चेहरे पर पट्टी बांधकर फिल्म देखने पहुंच रहे हैं. सिनेमाघरों में उत्सव जैसा माहौल है.