जवान पब्लिक रिव्यू: जवान का पहला शो देखने के बाद दर्शक और SRK फैंस की दीवानगी केवीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं. लोग सुबह 5 बजे के शो के लिए भी सिनेमाघरों में उमड़रहे हैं. शाहरुख खान स्टारर जवान को देखने के बाद लोगों ने अपना उत्साह और खुशीजाहिर की. लल्लनटॉप टीम ने कुछ SRK फैंस से बात भी की. देखिए पूरा वीडियो.