शाहरुख खान की 'जवान' थिएटर्स में लग चुकी है. बिलाशक ये उनके करियर की सबसेमसालेदार फिल्म है. इसमें आपको तकरीबन हर वो एलीमेंट मिलेगा, जो किसी मेनस्ट्रीमएंटरटेनिंग फिल्म में होना चाहिए. एक के पैसे में दो-दो शाहरुख खान मिल रहे हैं.इससे ज़्यादा पब्लिक को क्या चाहिए? बेहतर फिल्म. 'जवान' को देखते हुए कई मौकों परऐसा लगता है कि शाहरुख जो चीज़ें अपने असल जीवन में नहीं कर पाते हैं, वो उन्होंनेइस फिल्म में की है. मसलन, देश के सामाजिक-राजनीतिक मसलों पर खुलकर अपनी बात रखना.कैसी है फिल्म जानने के लिए देखें वीडियो.