राज शांडिल्य ने 2019 में एक फिल्म बनाई थी, ‘ड्रीम गर्ल’. फिल्म कॉमेडी की आड़ में सोशल मैसेज देना चाहती थी. लीड में आयुष्मान खुराना थे. उनके साथ नुसरत भरुचा थी. जिनका फिल्म में इतना रोल नहीं था. अब राज शांडिल्य ने एक और फिल्म लिखी और उसे अपने प्रॉडक्शन हाउस के अंडर बनाई. ये फिल्म है ‘जनहित में जारी’. एक और सोशल मैसेज वाली फिल्म, जो कॉमेडी के ज़रिए अपनी मैसेजिंग डिलीवर करना चाहती है. ‘जनहित में जारी’ को एक्टिंग फ्रंट पर नुसरत ने लीड किया है. ये सोशल कॉमेडी अपनी मैसेजिंग में कितनी असरदार साबित होती है, आज रिव्यू में उसी पर बात करेंगे. देखें वीडियो