इरफ़ान. हम हिंदुस्तानियों का दुलारा कलाकार. एवरेस्ट जितना ऊंचा. इरफ़ान का शरीरहमें छोड़कर चला गया. लेकिन काम पीछे है, यादें हैं और उन यादों को संजोने वालेदोस्त भी. इरफ़ान के ऐसे ही एक दोस्त से हमने बात की. अशोक लोखंडे से. अशोक इरफ़ान केएनएसडी के दिनों के साथी हैं. 1987 पासआउट बैच. अशोक उन चंद लोगों में सेहैं, जिन्होंने इरफ़ान को तब देखा था, जब इरफान, इरफ़ान नहीं बने थे. अशोक खुद भीएक्टर हैं. देखिए वीडियो.