तकरीबन साल भर बीमारी से लड़ने के बाद इरफान इसी साल फरवरी में इंडिया लौटे हैं. तबसे लेकर अब तक छुप्पम-छुपाई का खेल चल रहा था. इरफान भी मास्क वगैरह लगाकर घूम रहेथे. 2 अप्रैल को उन्होंने खुद को मुंबई एयरपोर्ट पर अनमास्क किया. और इसके बाद एकलेटर लिखकर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया. लेटर ऐसा मानो इरफान ने अपना दिल हीनिकालकर कीबोर्ड पर रख दिया हो. देखिए क्या लिखा है इरफान ने?