मैटिनी शो के आज के सेग्मेंट का नाम है लल्लनटॉप अड्डा. अड्डे पर हम इंटरव्यू करतेहैं. आज बात करेंगे प्रसिद्ध गायक / गीतकार प्रतीक कुहड़ से. इन्हें 'कसूर', 'शहरके राज', 'रात राज़ी', 'खोने दो', 'पॉज़', फिल्म 'कारवां' का 'सांसें', जसलीन केसाथ गाए 'खो गए हम कहां' के लिए जाना जाता है. इन्होंने इंटरव्यू में क्या-क्याबताया जानने के लिए देखिए ये वीडियो.