Pathaan ने दुनियाभर से 1000 करोड़ रुपए से ज़्यादा का बिज़नेस किया. Shahrukh Khanस्टारर इस फिल्म को बनाने पर YRF के Aditya Chopra ने 270 करोड़ रुपए खर्च किए थे.शाहरुख ने इस फिल्म के लिए पहले कोई फीस नहीं ली थी. उन्होंने प्रॉफिट शेयरिंग वालामामला रखा था. खबर आ रही है कि 'पठान' से शाहरुख ने 200 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.